Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से है लैस

Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से है लैस
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन में क्वाल स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद है।

शाओमी ने चीन में एक इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप डिवाइस  Xiaomi Mi Mix 2S को लॉन्च कर दिया। Mi Mix 2S के बारे में लंबे समय से अफवाहें आ रही थी और आखिरकार कंपनी ने लोगों का इंतजार खत्म करते हुए इसे लॉन्च कर दिया है।

इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा notch के अंदर मौजूद नहीं है, जैसा की पहले अनुमान लगाया जा रहा था।  Mi Mix 2S स्मार्टफोन का रियर पैनल कर्व्ड सिरेमिक बॉडी से लैस है, जो वायरलेस चार्जिंग की अनुमति देता है। ये फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।  

होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ख़ास डिस्काउंट और EMI ऑफर्स

ये फोन एड्रीनो 630 GPU के साथ 2.8GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचालित है। डिवाइस के फ्रंट हिस्से की बात करें तो ये छोटे बेजेल्स के साथ 5.99 इंच के डिस्प्ले से लैस है। ऊपरी और साइड में पतले बेजेल्स मौजूद हैं। हालांकि निचले हिस्से के बेजेल्स में Mi Mix 2 की तरह फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा।

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस। फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है और ये एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर चलता है।

Mi Mix 2S में दूसरे 18:9 शाओमी डिवाइसेस की तरह ऑनस्क्रीन नैविगेशन बटन है। इस फोन में IR ब्लास्टर फीचर भी मौजूद होगा, जो एक उपयोगी फीचर है लेकिन ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइसों में देखने को नहीं मिलता है।

शाओमी ने Mi Mix 2S को 2 वेरियंट में लॉन्च किया है, पहला वेरियंट 6GB रैम/64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 3299RMB (Rs 34,200 लगभग) है। दूसरा वेरियंट 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 3599RMB (Rs 38,200 लगभग)  और तीसरा वेरियंट 8GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 3999RMB (Rs 41,000 लगभग) है। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

शाओमी ने इसके साथ ही एक वायरलेस चार्जर लॉन्च किया है, जो iPhone X चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 99RMB (Rs 1,025 लगभग) है।

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo