शाओमी ने अब एक टीज़र वीडियो को शेयर किया है जिसके जरिये यह जानकारी मिली है.
Xiaomi Mi Mix 2s के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. इन लीक्स के जरिये इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी मिली है. अब शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप Mi Mix 2s के बारे में कंपनी ने एक टीज़र शेयर किया है.
शाओमी ने इस वीडियो को चीन की वीडियो शेयरिंग वेबसाइट Miaopai.com पर शेयर किया है. इस वीडियो से पता चला है कि, यह फ़ोन 27 मार्च को लॉन्च हो होगा.
Xiaomi Mi Mix 2s के लॉन्च के साथ ये भी हो सकता है कि कंपनी इसमें एक LCD पैनल की जगह एक OLED पैनल दे. हाल में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इस फ़ोन के लिए OLED पैनल सप्लाई करेगा.
Xiaomi Mi Mix 2s कंपनी का पहला फ़ोन होगा जो स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा. अभी हाल ही में सैमसंग ने S9 और S9+ को इस नए चिपसेट के साथ लॉन्च किया है.