Xiaomi Mi Mix 2S जल्द हो सकता है लॉन्च, ये हो सकते हैं फीचर्स

Updated on 05-Feb-2018
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होने वाला पहला फ़ोन भी हो सकता है.

हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी MWC 2018में Xiaomi Mi Mix 2S को पेश कर सकती है. अब कंपनी ने चीन में Mi MIX 2 की कीमत में 800 Yuan की कटौती की है. अब माना जा रहा है कि कंपनी ने यह कटौती इसलिए की है क्योंकि कंपनी जल्द ही इसका नया वर्जन Mi Mix 2S लॉन्च करने जा रही है. 

फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट

वैसे कीमत में हुई इस कटौती के पीछे दो कारण माने जा रहे हैं. पहला है Xiaomi Mi Mix 2 का कम सेल होना और दूसरा इसके नए वर्जन के लॉन्च होने की उम्मीद.

अभी तक Mi Mix 2S के बारे में कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इसके बारे में कई जानकारियां भी सामने आई हैं. यह फ़ोन फुल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आ सकता है. इस फ़ोन में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी मौजूद हो सकता है.

इसके साथ ही उम्मीद है कि यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होने वाला पहला फ़ोन भी हो सकता है. साथ ही इसमें 8GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. 

सोर्स, सोर्स 2

Connect On :