स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला फ़ोन हो सकता है Xiaomi Mi Mix 2S
कंपनी इसे MWC 2018 से पहले ही लॉन्च कर सकती है. अगर कंपनी ऐसा करने में कामियाब हो पाती है तो यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फ़ोन होगा.
Xiaomi Mi Mix 2S स्नैपड्रैगन 845 से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन हो सकता है. अगर इस फ़ोन में यह चिपसेट मौजूद होगा तो यह फ़ोन बहुत ही शक्तिशाली होगा. इस फ़ोन का कॉड नाम “Polaris” रखा गया है और इसे एनटूटू पर बहुत ही बढ़िया स्कोर मिला है.
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
वैसे पिछले काफी समय से Xiaomi Mi Mix 2S के बारे में कई लीक्स के जरिये काफी जानकारी सामने आ चुकी है. पहले सामने आये लीक्स में भी दावा किया गया था कि, यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हो सकता है.
Xiaomi MIX 2S AnTuTu Benchmark score:270461
Snapdragon 845! pic.twitter.com/Myp7Ivllc6— Ice universe (@UniverseIce) February 6, 2018
इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि, कंपनी इसे MWC 2018 से पहले ही लॉन्च कर सकती है. अगर कंपनी ऐसा करने में कामियाब हो पाती है तो यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फ़ोन होगा.