स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस पहला फ़ोन हो सकता है Xiaomi Mi Mix 2S

स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस पहला फ़ोन हो सकता है Xiaomi Mi Mix 2S
HIGHLIGHTS

अगर Xiaomi Mi Mix 2S जल्द ही लॉन्च हो जाता है तो, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस यह पहला फ़ोन हो सकता है.

Xiaomi Mi Mix 2 को बाज़ार में आये हुए अभी थोड़ा टाइम ही हुआ है, लेकिन अब लगता है कि कंपनी इसका नया अपग्रेडेड वर्जन बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए वेरियंट को Xiaomi Mi Mix 2S के नाम से जाना जायेगा, ना कि Mi Mix 3 के नाम से. इसके नाम को देखकर तो यही लग रहा है कि यह नया फ़ोन अपने ओल्ड वेरियंट से काफी मिलता जुलता हो सकता है.

अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस

अब Xiaomi Mi Mix 2S के बारे में जो ताज़ी जानकारी सामने आई है. उसके अनुसार, तो इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद होगा. वैसे इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइसेस में यही प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. उम्मीद है कि, शाओमी Mi Mix 2S को MWC 2018 के शुरू होने से पहले ही पेश कर दे.

अगर Xiaomi Mi Mix 2S जल्द ही लॉन्च हो जाता है तो, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस यह पहला फ़ोन हो सकता है. दुनिया की कुछ बाज़ारों में  Samsung Galaxy S9 और S9+ को इस चिपसेट के साथ ही उतारा जायेगा. कंपनी अपने इस फ़ोन को MWC 2018 में पेश करेगी और अगर शाओमी स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ Mi Mix 2S को पहले पेश कर देती है तो यह पहला फोन होगा.

सोर्स
 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo