कंपनी के CEO ने Xiaomi Mi Mix 2 के बारे में कन्फर्म किया है, यह फोन डिज़ाइनर Philippe Starck द्वारा डिज़ाइन किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग की सुपर AMOLED डिस्प्ले और पतले बेज़ेल्स के साथ आएगा. Apple Fest, 28th-29th August, अमेज़न पर डिस्काउंट के साथ खरीदें
Xiaomi Mi Mix 2 दूसरी जनरेशन का बेज़ेल-लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है, जो 12 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है. नए लीक के अनुसार, जिस दिन Apple का नया iPhone लॉन्च होगा उसी दिन Xiaomi Mi Mix 2 भी लॉन्च होगा.
पहले भी Xiaomi के CEO ने कन्फर्म किया था कि कंपनी Mi Mix 2 पर काम कर रही है जो फ्रेंच डिज़ाइनर Philippe Starck द्वारा डिज़ाइन किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा बनाई गई AMOLED डिस्प्ले और 18:9 के टॉलर रेश्यो के साथ आएगा जैसे की हमने Galaxy S8, Galaxy S8+, Galaxy Note 8, LG G6 और Q6 में देखा है.
Mi Mix 2 अपने पिछले फोंस के अनुसार पतली बॉडी में आएगा, इस नए लीक में इस डिवाइस के बेक के बारे में भी जानकारी दी गई है. इमेज में इस स्मार्टफोन में सेरामिक बैक पैनल पर रोशनी डाली है, जिसके टॉप पर दो सर्कुलर कटआउट्स मौजूद हैं. ये कटआउट्स डुअल कैमरा सेटअप हो सकते हैं या ये कटआउट्स फिंगरप्रिंट्स और सिंगल कैमरा भी हो सकता है. इस तस्वीर में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप और USB टाइप-C पोर्ट की भी झलक मिलती है.
Samsung और LG को फॉलो करते हुए Xiaomi भी फेशियल रिकग्निशन फीचर को अडॉप कर सकता है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 4500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. इस हैंडसेट का प्राइमरी कैमरा 19MP का होगा और इसकी कीमत 4,999 Yuan (लगभग Rs 50,000) होगी.
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट