Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 5.99 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Updated on 04-Oct-2017
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 10 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का बेज़ेल-लेस Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 10 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि जल्द ही नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला मेनस्ट्रीम फ्लैगशिप डिवाइस होगा. 

Xiaomi Mi Mix 2 एक पतला और लगभग बेज़ेल-लेस डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को 7 सीरीज एल्युमीनियम फ्रेम और कर्व्ड सेरामिक बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. इस डिवाइस में 5.99 इंच IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD+ 2160 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है. क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट 6GB रैम और 64GB या 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. 

कैमरे की बात की जाए तो, Mi Mix 2 स्मार्टफोन में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो सोनी IMX386 सेंसर के साथ आता है, जैसा Xiaomi फ्लैगशिप Mi 6 में देखा गया था. इसका रियर कैमरा 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-टोन LED फ़्लैश और 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट करता है. Mi Mix 2 में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Xiaomi ने इस हैण्डसेट में Andy Rubin के एसेंशियल फोन की तरह हिडन स्पीकर देकर ऑडियो आउटपुट को रीडिज़ाइन किया है. 

Mi Mix 2 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलता है और 3400mAh की बैटरी से लैस है. Mi Mix 2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 Yuan (लगभग Rs 33,000) है, वहीं इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 3,599 Yuan (लगभग Rs 36,000) और 3,999 Yuan (लगभग Rs 40,000) है. 

Xiaomi ने अपना स्पेशल एडिशन Mi Mix 2 भी लॉन्च किया है जिसे सेरामिक यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और यह वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. इस डिवाइस को आप ब्लैक या वाइट कलर के विकल्प में खरीद सकते हैं. इस हैंडसेट की कीमत 4,699 Yuan (लगभग Rs 47,000) है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :