Xiaomi ने भारत में अपनी सेकंड जनरेशन का बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन Mi Mix 2 लॉन्च किया है. इस हैंडसेट की कीमत Rs 35,999 है और यह डिवाइस 17 अक्टूबर से खासतौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. यह फोन भारत में कंपनी का इस साल का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसकी पहले सेल 17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और Mi.com शुरू होगी. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम पर उपलब्ध होगा और अन्य ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर इसे नवम्बर के पहले हफ्ते में खरीदा जा सकेगा.
Mi Mix 2 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था और कंपनी का दावा है कि इसकी पहली सेल में ही यह 58 सेकंड्स में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था. यह डिवाइस पिछले वर्जन से पतला है. इस डिवाइस को 7 सीरीज़ एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है और इसे चारों तरफ से कर्व्ड सेरामिक बॉडी डिज़ाइन दिया गया है.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, Mi Mix 2 में 5.99 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Mi Mix 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.
Mi Mix 2 में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है, जैसा कि हमने Xiaomi के Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखा था. इसका रियर कैमरा सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स का इस्तेमाल करता है और फॉर-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा डुअल-टोन LED फ़्लैश सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट पर 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Xiaomi का Mi Mix 2 डुअल-बैंड WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC सपोर्ट करता है लेकिन इस डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नही हिया. साथ ही यह फोन ग्लोबल LTE बैंड्स सपोर्ट करता है जो पूरी दुनिया में 226 रीजंस में काम कर सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलता है और इस डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. Mi Mix 2 में 3400mAh की बैटरी दी गई है और यह ब्लैक कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है.