चाइनीज फोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने आने वाले फोन Mi Mix 2 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को साल 2017 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को फ्रेंच डिजाइनर फिलिप स्टार्क ने डिजाइन किया है. आपको बता दें कि स्टार्क Mi Mix 2 से पहले Mi Mix भी डिजाइन कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इस फोन में कोई फिजिकल बटन नहीं होगा. अगर ऐसा हुआ तो यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं होगा.
इससे पहले का वर्जन Mi Mix दो वैरिएंटस 4GB और 6GB रैम में उपलब्ध है. 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट इस फोन के लिए उपलब्ध हैं. 4GB वैरिएंट की कीमत 34,512 रुपए और 6GB वैरिएंट की कीमत 39,442 रुपए है.
फ्रेंच डिजाइनर फिलिप स्टार्क ने इस फोन को डिजाइन किया था. इस फोन में 6.4 इंच 2040 X 1080 बेजल लेस डिस्प्ले है. स्क्रीन और बॉडी रेशियो 91.3 पर्सेंट है. इस डिवाइस में कैमरा लेस के पास 18K कैरट गोल्ड फिनिशिंग मौजूद है. इसके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 821 64बिट प्रोसेसर मौजूद है. यह डुअल सिंम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा यह 4400mAh बैट्री से लैस है. इसके अलावा यह फोन क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करता है.
इस फोन में 16 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्ल्यूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS और यूएसबी टाइप C कनेक्टिविटी मौजूद है. इस फोन का वजन 209 ग्राम है.