Xiaomi Mi Mix 2 न्यू जनरेशन साउंड आउटपुट तकनीक से होगा लैस
इस डिवाइस में 6.4 इंच (2560x1440p) IPS डिस्प्ले मौजूद है.
Xiaomi के स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 2 की लॉन्चिंग इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. एक चाइनीज वेबसाइट GearBest ने इस स्मार्टफो को फुल स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया.
इस लीक में बताया गया है कि यह इस डिवाइस में इयर पीस और साउंड आउटपुट के लिए न्यू जनरेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस डिवाइस में 6.4 इंच (2560x1440p) IPS डिस्प्ले मौजूद है.
इस डिवाइस में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 825 ऑक्टा-कोर 2.45 GHz प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4/6/8GB और इंटरनल स्टोरेज 64/128/256GB मौजूद है. इस डिवाइस में डुअल सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है.
इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है. Mi Mix 2 में 19 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, WiFi (802.11a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ 4.2, A-GPS / Glonass और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.