Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 11 सितम्बर को होगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप होगा.
Xiaomi ने आज चीन की माइक्रो-ब्लोगिंग वेबसाइट Weibo पर Mi Mix 2 के बारे में घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन चीन में 11 सितम्बर को लॉन्च होगा. यह इवेंट बीजिंग की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी जिम्नेजियम में दोपहर 2 बजे घटित होगा. Flipkart और Amzaon पर आज चल रही है बेहतरीन डील्स
कंपनी ने Mi Mix 2 का एक पोस्टर टीज़र रिलीज़ किया है, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 95 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है और फ़ोन के किनारों पर बेज़ेल्स नहीं होंगें. पोस्टर के नीचे स्मार्टफोन के नाम के साथ इसकी लॉन्च की तारिख भी लिखी हुई है.
Xiaomi Mi Mix मेटल और सेरामिक द्वारा बनाया गया था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Mi Mix 2 स्मार्टफोन सेरामिक चेसिस के बजाए मेटालिक बॉडी का बना होगा. Mi Mix 2 इअर पीस साउंड आउटपुट के लिए बेहतर नई जनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है. इसके लिए कंपनी AAC टेक्नोलॉजीज़ के साथ भागीदारी करेगी और इस टेक्नोलॉजी को AAC अक्चुएटर कहलाएगी, जिसे Mi Mix 2 के इअर पीस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
Mi MIX 2