यह फोन ग्लोबल LTE बैंड्स सपोर्ट करता है जो पूरी दुनिया में 226 रीजंस में काम कर सकता है.
Xiaomi Mi Mix 2 आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत Rs. 35,999 रखी गई है. इस फ़ोन में 5.99-इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, Mi Mix 2 में 5.99 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Mi Mix 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.
Mi Mix 2 में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है, जैसा कि हमने Xiaomi के Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखा था. इसका रियर कैमरा सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स का इस्तेमाल करता है और फॉर-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा डुअल-टोन LED फ़्लैश सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट पर 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Xiaomi का Mi Mix 2 डुअल-बैंड WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC सपोर्ट करता है लेकिन इस डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नही हिया. साथ ही यह फोन ग्लोबल LTE बैंड्स सपोर्ट करता है जो पूरी दुनिया में 226 रीजंस में काम कर सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलता है और इस डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. Mi Mix 2 में 3400mAh की बैटरी दी गई है और यह ब्लैक कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है.