Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में Rs. 2000 की कटौती की गई है और अब यह Rs 32,999 की कीमत में उपलब्ध है.
पिछले साल के कंपनी के फ्लैगशिप Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में अब Rs. 2000 की कटौती की गई है. कीमत में कटौती के बाद अब भारत में यह स्मार्टफ़ोन Rs 32,999 की कीमत में उपलब्ध है.
Mi Mix 2 में 5.99 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Mi Mix 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.
Mi Mix 2 में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है, जैसा कि हमने Xiaomi के Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखा था. इसका रियर कैमरा सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स का इस्तेमाल करता है और फॉर-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा डुअल-टोन LED फ़्लैश सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट पर 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.