अगर नए लीक पर यकीन किया जाए तो Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफ़ोन 12 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है. Mi Mix 2 फ्रेंच डिज़ाइनर Philippe Starck द्वारा डिज़ाइन किया गया है. Mi MIX भी Philippe Starck द्वारा डिज़ाइन किया गया था.
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट
पिछली कुछ लीक्स के अनुसार, Xiaomi Mi Mix 2 में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और इसका बॉडी-टू-बॉडी रेश्यो 95 प्रतिशत है और यह 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट करेगी. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 ओक्टा-कोर 2.45GHz प्रोसेसर, एड्रेनो 540 GPU से लैस होगा. उम्मीद की जा रही है कि यह फ़ोन दो वेरिएंट में आएगा. इसके एक वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा और दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा. इस स्मार्टफोन में कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज उपलब्ध नहीं होगा. 6GB रैम के वेरिएंट की कीमत 3,999 Yuan (लगभग Rs 38,423) होगी, और 8GB रैम की कीमत 4,999 Yuan (लगभग Rs 48,031) होगी.
अगर डिज़ाइन के बारे में बात की जाए तो यह स्मार्टफोन सेरामिक बैक पैनल के साथ आएगा और इसमें 95 प्रतिशत का हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो उपलब्ध होगा. Mi Mix की तरह Mi Mix 2 भी एकॉस्टिक इयरफोन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो एक इयरपीस की ज़रूरत को ख़त्म कर देगा.
Mi Mix 2 में डुअल स्टैंडबाई के साथ दो सिम कार्ड स्लॉट्स उपलब्ध होंगें और यह MIUI 9 के साथ एंड्राइड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन में 3,400 mAh की बैटरी मौजूद होगी. Mi Mix 2 में 12 मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध होगा. इस हैंडसेट में USB टाइप-C पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन 4G, WiFi (802.11a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ 4.2, A-GPS / ग्लोनास और माइक्रो USB सपोर्ट करेगा. Mi Mix 2 एम्बिएन्ट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा.
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट