Xiaomi Mi MIX 2 रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लॉन्च से पहले हुईं लीक

Xiaomi Mi MIX 2 रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लॉन्च से पहले हुईं लीक
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi MIX 2 स्मार्टफोन पतले बेज़ेल्स, स्नैपड्रैगन 836 SoC और 3D फेशियल रिकोग्निशन हाईलाइट फीचर के साथ आ सकता है.

Xiaomi Mi MIX 2 के बारे में पहले भी कई लीक सामने आए हैं और कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फोन 11 सितम्बर को ओफ्फिशियली लॉन्च होगा. Xiaomi Mi MIX 2 स्मार्टफोन पतले बेज़ेल्स, स्नैपड्रैगन 836 SoC और 3D फेशियल रिकोग्निशन हाईलाइट फीचर के साथ आ सकता है. अभी इस स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स सामने आया है. 

कंपनी के CEO Lei Jun ने Weibo सोशल नेटवर्किंग साइट पर Mi MIX 2 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें पोस्ट की हैं. यह एक सीधा स्क्वायर शेप में ब्लैक कलर का बॉक्स है. इसके अलावा और भी कई तस्वीरें लीक हुई हैं. एक तस्वीर में एक आदमी को दिखाया गया है कि वो आदमी एक तस्वीर खींच रहा है, इस तस्वीर में फोन को नहीं दिखाया गया है. इस तस्वीर से हिंट मिलती है कि यह एक बेज़ेल लेस फोन होगा.

Weibo पेज पर Jun ने यह बताया कि किस तरह से Xiaomi ने Google को एस्पेक्ट रेश्यो के सपोर्ट के लिए मनाया है. याद रखें, कंपनी ने Mi MIX स्मार्टफोन में 17:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया था. इस एस्पेक्ट रेश्यो के लिए कंपनी ने Google से 6 महीने तक बातचीत की थी.

Mi MIX 2 स्मार्टफोन आईफोन 8 के 12 सितंबर से ठीक एक दिन पहले 11 सितम्बर को लॉन्च होगा. पिछली कुछ जानकारी के अनुसार, Mi MIX 2 में 6.4 इंच की डिस्प्ले, 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 4500mah की बैटरी हो सकती है. Mi MIX 2 तीन वेरिएंट में आएगा, एक वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज होगा, दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज मौजूद होगा, वहीं तीसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलेगा. इसके साथ ही 8GB रैम के साथ एक लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo