Weibo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में असली Mi Mix से भी ज़्यादा पतले बेज़ेल्स होंगें.
Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 10 दिन में लॉन्च होने वाला है, लेकिन ऐसा कुछ ज़्यादा नहीं बचा है जो हम इस फोन के बारे में न जानते हैं. Weibo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में असली Mi Mix से भी ज़्यादा पतले बेज़ेल्स होंगें.
कुछ सोर्स के मुताबकि, Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 6 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है, जबकि Mi Mix में 6.4 इंच की डिस्प्ले मौजूद थी. यह स्मार्टफोन MIUI 9 पर आधारित एंड्राइड नूगा 7.1.1 पर चलेगा और 3D फेशियल रिकोग्निशन सपोर्ट करेगा. Flipkart की आज की सेल
GearBest ने भी इस फ़ोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशंस साझा किए थे, Mi Mix 2 स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, तीन मेमोरी कॉम्बो और 4,500 mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और इसकी मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा. इस स्मार्टफोन का ऑफिशियल लॉन्च 11 सितम्बर को होगा, उसके बाद हम इस फोन के बारे में और जानकारी प्राप्त कर पाएँगें.
कैमरे की बात की जाए, तो यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा और इसके फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा.