Xiaomi ने आज Mi MIX 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसमें 5.99 इंच की बेज़ेल-लेस डिस्प्ले मौजूद है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. पुराने वेरिएंट की तरह Xiaomi Mi MIX 2 की सबसे बढ़ी ख़ासियत इसकी कम बेज़ेल वाली डिस्प्ले है.
यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके एक वेरिएंट में 6GB रैम/64GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम/ 256GB स्टोरेज मौजूद है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग Rs. 32,300), दूसरे वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग Rs. 35,300) और तीसरे वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs. 39,200) है. Xiaomi ने अपना Mi MIX 2 Special Edition भी लॉन्च किया है जिसे फुल सेरामिक बॉडी डिज़ाइन दिया गया है, इसकी कीमत CNY 4,699 (लगभग Rs. 46,000) है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है.
Xiaomi Mi Mix 2 में पुराने वेरिएंट के मुकाबले छोटी बॉडी है. इस स्मार्टफोन के पुराने वेरिएंट में 6.4 इंच की डिस्प्ले थी, जबकि Xiaomi Mi Mix 2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर सुपर ब्लैक लैंस कोटिंग की गई है और इसके फ्रेम को 7 सीरीज़ एल्यूमीनियम के इस्तेमाल से बनाया गया है.
यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसके बैक पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX386 सेंसर मौजूद है. यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो फेशियल रिकोग्निशन फंक्शन के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, डुअल-बैंड (2.4GHz and 5GHz) Wi-Fi 802.11ac, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ v5.0 और USB टाइप- C सपोर्ट करता है.