अब इस फ़ोन के बारे में एक नया लीक सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 660 या 630 चिपसेट मौजूद होने के साथ ही वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.
काफी समय से Xiaomi Mi Max 3 के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. दिसम्बर 2017 में पता चला था कि, यह फ़ोन 7-इंच की लम्बी स्क्रीन और 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा, जबकि जनवरी में सामने आये लीक में दावा किया गया था कि इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. अब इस फ़ोन के बारे में एक नया लीक सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 660 या 630 चिपसेट मौजूद होने के साथ ही वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.
XDA-Developers की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. इस फ़ोन का एक ग्राफ़िक भी सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि इस फ़ोन को वायरलेस पोड पर कैसे रखा जायेगा.हालाँकि यह रियल इमेज नहीं लगती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में सोनी या सैमसंग का सेंसर मौजूद हो सकता है. सामने वाले कैमरे में सैमसंग का सेंसर ही मौजूद होने की बात कही गई है.