शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च

Updated on 30-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इसमें 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले के साइज़ के हिसाब से तो यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला फ़ोन है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi मैक्स पेश करेगी. कंपनी ने अभी हाल ही में चीन में अपने इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि, भारत में शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने के बारे में जानकारी कंपनी के VP Hugo Barra ने ट्विटर पर दी थी. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन की भारत में कितनी कीमत होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

वैसे बता दें कि, चीन में इस स्मार्टफ़ोन के तीन वर्जन पेश किये गए हैं. इसके पहले वर्जन में 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मौजूद है, इसके दूसरे वर्जन में 3GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है, वहीँ इसके तीसरे वर्जन में 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद है.

इसे भी देखें: माईक्रोमैक्स ने अपनी लोकप्रिय कैनवास यूनाईट सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करके भाषा की समस्या को दूर किया

इसे भी देखें: BSNL छत्तीसगढ़ में 2000 ने मोबाइल टावर लगाएगा: प्रसाद

Connect On :