शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन भारत में होगा 30 जून को पेश

Updated on 16-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इसमें 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले के साइज़ के हिसाब से तो यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला फ़ोन है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में चीन में अपना नया फ़ोन Mi मैक्स पेश किया था. अब जानकारी मिली है कि, 30 जून को यह फ़ोन भारत में भी लॉन्च होगा. इस बारे में जानकारी कंपनी के VP Hugo Barra ने ट्विटर भी दी है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन की भारत में कितनी कीमत होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

वैसे बता दें कि, चीन में इस स्मार्टफ़ोन के तीन वर्जन पेश किये गए हैं. इसके पहले वर्जन में 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मौजूद है, इसके दूसरे वर्जन में 3GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है, वहीँ इसके तीसरे वर्जन में 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद है.

Connect On :