शाओमी ने Xiaomi Mi Max के लिए MIUI 9 ग्लोबली तौर पर जारी कर दिया है.
Mi Max के अपग्रेड वर्जन का नाम V9.1.1.0.NBCMIEI है और इसका साइज़ लगभग 1.5 GB है.
MIUI 9 शाओमी यूज़र्स के नए फीचर्स लेकर आता है जिसमें स्प्लिट स्क्रीन, ऐप्स के लिए सर्च, डुअल ऐप्स और नया असिस्टेंट आदि शामिल हैं.
इस अपडेट में कई कस्टमाइज़ेशन डिज़ाइन शामिल हैं और भारतीय ग्राहकों को कैलंडर ऐप में स्पेशल हॉलिडे कार्ड्स की ट्रीट भी मिल रही है.
Xiaomi Mi Max दो वर्जन में आता है, स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और इसके दूसरे वर्जन में स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
Xiaomi Mi Max स्मार्टफ़ोन में 6.44-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह 4850mAh की बैटरी से लैस है. इसमें एक वन-हैंडेड मोड भी मौजूद है. फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है, रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.