Xiaomi Mi Max 3 Smartphone Leak in Display Assembly Image Ahead of Launch: Xiaomi ने अभी हाल ही में अपने नए डिवाइस के रिटेल बॉक्स को आधिकारिक तौर पर टीज़ किया था। इसके अलावा अब Xiaomi Mi Max 3 स्मार्टफ़ोन को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है, जो कहती है कि इस डिवाइस को बिना नौच डिजाईन के ही लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस डिवाइस को की एक डिस्प्ले असेंबली इमेज लीक हुई है। यह इमेज इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। हालाँकि इसमें एक नौच डिजाईन न होने की ओर इशारा हो रहा है लेकिन इसमें एक फुल-व्यू डिस्प्ले हो सकती है, यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन है।
इस डिवाइस को लेकर पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है। इस जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके कारण इसकी डिस्प्ले और भी बड़ी हो जाने वाली है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक 6.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिवाइस को बैक से देखने पर यह Xiaomi Mi 6X का ही एक नया वर्जन लग रहा है। या ऐसा भी कह सकते हैं कि इसका बड़ा वर्जन लग रहा है।
फोन में अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा यह देखने में कुछ कुछ इस साल पहले ही लॉन्च किये गए Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Mi 6X, Mi 8 और अन्य स्मार्टफोंस की तरह ही लग रहा है। फोन में आपको एक 1.8GHz का प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इस लिस्टिंग से यह ही सामने आ रहा है।
फोन में मौजूद ड्यूल कैमरा की चर्चा करें तो यह Xiaomi Redmi Note 5 Pro की तरह ही 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के सेंसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा इसमें एक 5400mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है। इस डिवाइस को लेकर ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किये जाने के आसार हैं।