Xiaomi Mi Max 3 Pro will launch with snapdragon 710 and 6.9 inch display: हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि Xiaomi 3 जुलाई को Xiaomi Mi Max 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। TENAA लिस्टिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफोन तीन वेरिएन्ट्स में आएगा, इसके हाई एंड वेरिएंट को Xiaomi Mi Max 3 Pro के नाम से पेश किया जाएगा। इससे पहले रुमर्स से जानकारी मिली थी कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 SoC मौजूद होगा, लेकिन चीन की वेबसाइट पर इस डिवाइस को देखे जाने के बाद कुछ और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो हुआ है।
इस आगामी स्मार्टफोन को Weibo पर देखा गया था जिससे जानकारी मिलती है कि डिवाइस में 6.9 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। हालांकि, इसके रेज़ोल्यूशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन ओक्टा-कोर SoC, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 10 पर काम कर सकता है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी और यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा।
Mi Max 3 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा जबकि Mi Max 3 Pro में डुअल-रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। रियर कैमरा में कितने मेगापिक्सल के लेंस मौजूद होंगे ये जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसका प्राइमरी सेंसर Sony का होने की संभावना है। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार Mi Max 3 Pro में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा जो सेल्फी लेने के काम आएगा।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
कई रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन को 3 जुलाई को लॉन्च किया जाना है, वहीं ये आँकड़े भी लगाए जा रहे हैं कि Mi 6X का Hatsune Edition लॉन्च करने के लिए कंपनी Mi Max 3 की लॉन्च की तारीख आगे बढ़ा सकती है। हालांकि, सर्टिफिकेशन साइट पर डिवाइस को देखे जाने के बाद कहा जा सकता है कि फोन का लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। अभी Xiaomi ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।