Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 12,999
Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन 20 सितम्बर से Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Xiaomi ने अपने Mi Max 2 फेबलेट अक नया वर्जन भारत में लॉन्च किया है जो 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. जहाँ इसके रेगुलर मॉडल की कीमत Rs 16,999 है, वहीं 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Rs 12,999 है. Mi Max 2 में 6.44 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही वेरिएंट्स 4GB रैम से लैस हैं. Amazon India पर 32GB वेरिएंट के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और इसकी पहली सेल 20 सितम्बर को शुरू होगी.
Mi Max 2 को एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है और f/2.2 अपर्चर लेंस, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और LED फ़्लैश से लैस है. इस हैंडसेट में 5 मेगाप्क्सिल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
Xiaomi Mi Max 2 एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर आधारित MIUI 8.0 पर चलता है और स्प्लिट-सक्री मल्टी-टास्किंग सपोर्ट करता है. इस हैंडसेट के बैक पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह 5300mAh बैटरी के साथ आता है. Amazon India पर 32GB वेरिएंट के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और इसकी पहली सेल 20 सितम्बर को शुरू हो जाएगी. Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 4 को लेक ब्लू कलर के वेरिएंट में अपडेट किया है और Redmi 4A में नया स्टोरेज विकल्प शामिल किया है.