इस स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
ऐसी अफवाह थी कि, Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफ़ोन 29 अप्रैल को कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi Mi 6 के साथ लॉन्च होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब चीन से सामने आ रही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, यह स्मार्टफ़ोन 23 मई को लॉन्च हो सकता है. इस रिपोर्ट में इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.
इस लिस्टिंग में मौजूद स्पेक्स पर नज़र डालें तो Xiaomi Mi Max 2 में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX378 रियर सेंसर मौजूद होगा. इस फ़ोन में सामने की तरफ एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा. रियर कैमरे से 4K (3840 x 2160) रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.
इसके अलावा पता चला है कि, Xiaomi Mi Max 2 में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद होगा. फ़ोन के रियर हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा.
इसके साथ ही Xiaomi Mi Max 2 में 6.4-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल होगा. यह 4GB या 6GB रैम के साथ आएगा. साथ ही इसमें 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1,499 Yuan (लगभग Rs 14,013) से शुरू हो सकती है. इसके ज्यादा पॉवरफुल वेरियंट की कीमत 1,699 Yuan (लगभग Rs 15,883) हो सकती है. यह 5000mAh की बैटरी से लैस होगा.