इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है और यह इस साल मई में पेश हो सकता है.
शाओमी अपने फैबलेट Mi मैक्स के नए वर्जन पर काम कर रहा है. Android Pure ने इस नई डिवाइस को चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वेइबो पर देखा है. इस लीक के जरिये इस फ़ोन के कई स्पेक्स के बारे में जानकारी मिली है. इस पोस्ट से पता चला है कि, इस नई डिवाइस में 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB की रैम भी मौजूद होगी. इसमें 128GB की स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी भी मौजूद होने की बात सामने आई है. यह फ़ास्ट चर्गिन फीचर से भी लैस हो सकता है. इसके साथ ही इस पोस्ट के जरिये जानकारी मिली है कि, यह नई डिवाइस इस साल मई में पेश हो सकती है.
वैसे बता दें कि, शाओमी Mi मैक्स को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. इस फैबलेट में 6.44-इंच की FHD डिस्प्ले और 4850mAh की बैटरी मौजूद है. इस डिवाइस में पीछे की तरफ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यह डिवाइस दो वेरियंट में उपलब्ध है. इसका पहला वेरियंट स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है, वहीँ इसका दूसरा वेरियंट स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है.