Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफ़ोन 26 जुलाई को हो सकता है भारत में लॉन्च

Updated on 04-Jul-2017
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Max 2 में 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है, साथ ही यह एड्रेनो 506 GPU से भी लैस है.

Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफ़ोन 26 जुलाई को भारत में लॉन्च हो सकता है. भारत में यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी तक इसकी कीमत क्या होगी भारत में इस बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

Xiaomi Mi Max 2 को अभी कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन के दो वेरियंट पेश किये गए थे, 64GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत 1,699 Yuan (लगभग Rs. 15,948) और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,999 Yuan (लगभग Rs. 18,765) है. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. 

वैसे बता दें कि, Xiaomi Mi Max 2 ने बाज़ार में पहले से ही मौजूद Xiaomi Mi Max की जगह ली है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. यह 1 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Xiaomi Mi Max 2 में फुल मेटल बॉडी दी गई है. साथ ही यह 6.4-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 64GB/128GB इंटरनल्स स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है.

सोर्स

Connect On :