Tata Cliq पर Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन Rs 16,999 की कीमत में मिल रहा है.
Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 2.0 GHz/8 और 4GB रैम से लैस है. यह एक डुअल स्पीकर स्मार्टफोन है. यह 6.4 इंच की FHD स्क्रीन के साथ आता है और 1920 x 1080 की फुल HD डिस्प्ले ऑफर करता है.
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB की रोम उपलब्ध है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है. इसका 12 MP का रियर कैमरा, f/2.2 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, डुअल- LED (डुअल टोन) फ़्लैश के साथ आता है.
यह स्मार्टफोन मैट ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल-बैंड, Wi-Fi डायरेक्ट, DLNA, हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है. सेन्सर्स के मामले में यह फिंगरप्रिंट (रियर-माउंटेड), एक्सेलरोमीटर, गायरो, प्रोक्सिमिटी तथा कंपास सेंसर से लैस है.
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है और ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 उपलब्ध है. तथा इस डिवाइस में 5300mAh की लि-पॉलीमर बैटरी मौजूद है.