शाओमी भारत में अपनी एक अलग और डेडिकेटेड Mi Community को 20 जून को लॉन्च करेगा. बता दें कि इसके लिए अभी से कम्युनिटी बीटा टेस्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और इसका बीटा फोरम 14 जून को लाइव हो जाएगा.
कंपनी का कहना है कि इसका यह फोरम बिलकुल वैसे ही काम करेगा जैसे इनका चीनी काउंटरपार्ट करता है. इसके माध्यम से यूजर्स अपने आईडिया दे सकते हैं, यहाँ अपने फीडबैक शेयर कर सकते हैं, और विभिन्न कॉन्टेस्ट में भी भाग ले सकते हैं, इसके साथ ही लॉन्च इवेंट्स का पार्ट भी बन सकते हैं. बता दें कि शाओमी लगभग 500 बीता टेस्टर्स की खोज में है. और इसके लिए जिन्हें भी चुना जाएगा उन्हें एक मेल के माध्यम से बीटा कम्युनिटी साईट का लिंक दिया जाएगा. और ऐसा 13 जून को किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
शाओमी के ग्लोबल VP, ह्यूगो बारा का कहना है कि, “वह अपनी फेमस Mi पॉप पार्टी को भारत में ला रहे हैं. हालाँकि इसके बारे में ज्यादा नहीं कहा गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि यह 20 जून को हो आ सकती है. इसके साथ हिक बता दें कि बीटा टेस्टर्स को MIUI 8 को रिलीज़ से पहले ही दे दिया जाएगा. आप यहाँ इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसके अलावा बता दें कि शाओमी का Mi5 आपको अब फ्लिप्कार्ट, अमेज़न इंडिया, स्नेपडील और टाटा क्लिक के माध्यम से मिल रहा है. इसके साथ ही इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर mi.com से भी ख़रीदा जा सकता है. इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ mi.com से ही ख़रीदा जा सकता था. कंपनी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है.
अगर शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले कर्वेड 3D सेरामिक ग्लास के साथ आती है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 428ppi है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस है.
इसके साथ ही शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है. इस फ़ोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस फ़ोन में 4-अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो की 2-माइक्रोन पिक्सेल्स के साथ आता है. दोनों कैमरों में f/2.0 अपर्चर मिलता है. फोन का साइज़ 144.5×69.2×7.25mm और वजन 129 ग्राम है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है. फोन में टाइप-C USB पोर्ट है. कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 A/B/G/AC, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और NFC मौजूद हैं.
इसे भी देखें: वनप्लस लॉन्च से पहले पांच वनप्लस 3 स्मार्टफोंस को करेगा नीलाम
इसे भी देखें: लावा X81 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस