Xiaomi Mi A2 will come in India with quick charge 4.0: Xiaomi Mi A2 को स्पेन में लॉन्च किया जा चुका है और अगले महीने इस डिवाइस को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। नई रिपोर्ट के अनुसार Mi A2 भारत में क्वॉलकॉम की फ़ास्ट चार्जिंग क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, जबकि अन्य बाज़ारों में डिवाइस क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आएगा। भारत में इस डिवाइस को 8 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
स्नैपड्रगन 660 के स्पेक्स पर नज़र डालें तो यह चिपसेट क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करता है।
यूज़र्स को क्विक चार्ज 3.0/4.0 क्षमता वाले चार्जर खरीदने होंगे क्योंकि रिटेल बॉक्स में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में भी यूज़र्स को ये चार्जर अलग से खरीदने होंगे।