Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वैरिएंट को अमेज़न इंडिया पर देखा गया है, इस डिवाइस को यहाँ गोल्ड कलर वैरिएंट में देखा गया है।
जैसा कि कहा जा रहा है कि आज भारत में Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है। इस डिवाइस को भारत में आप दोपहर 4:00PM पर लॉन्च किया जाना है। इसके लिए कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग भी करने वाली है, जहां आप डिवाइस को लाइव लॉन्च होते हुए भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह डिवाइस अमेज़न इंडिया के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है।
आपको बता दें कि अभी इसके लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन इसके पहले ही अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत सामने आई है। इस डिवाइस के 64GB वैरिएंट को लगभग Rs 17,499 की कीमत में देखा गया है।
इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.99-इंच की एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 2.5D कर्व गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन स्टॉक एंड्राइड 8.1 Oreo पर चलता है, इसके अलावा इसमें Octa-core स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। फोन की स्टोरेज को आप 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है, यह एक 12+20 मेगापिक्सल के सेंसर का कॉम्बो है। इसके अलावा फोन में एक 20-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी QuickCharge 3.0 के साथ दी गई है।