Xiaomi फ़िलहाल Mi A2 पर चुप्पी बनाए हुए है लेकिन स्मार्टफोन को हर कुछ समय में वेब पर देखा जा रहा है। सर्टिफिकेशन साइट द्वारा डिवाइस की पुष्टि होने के बाद अब Xiaomi Mi A2 को गीकबेंच पर भी देखा जा चूका है जिससे संकेत मिलते हैं कि Mi 6X को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में Mi A2 के नाम से पेश किया जाएगा। इंटरनेट पर ऐसे कई रुमर्स देखे जा चुके हैं जिनसे पता चलता है कि Mi 6X को Mi A2 के नाम से रीब्रांड कर लाया जाएगा लेकिन Xiaomi का कहना है कि फ़िलहाल Mi A2 मोनिकर के साथ कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Mi A2 स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और 4GB रैम से लैस होगा और बेंचमार्क चलने के दौरान यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता दिखाई दिया।
स्मार्टफोन को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 1630 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4657 स्कोर प्राप्त हुए। ये स्कोर्स अन्य स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन की तुलना में काफी कम हैं जिसमें Nokia 7 Plus और Mi 6X शामिल हैं। Mi 6X ने मल्टी-कोर टेस्ट में 5500 से ऊपर स्कोर प्राप्त किया था और साथी ही Nokia 7 Plus ने भी। Redmi Note 5 Pro को भी गीकबेंच पर लगभग 5000 स्कोर प्राप्त हुआ था।
यह परिणाम चौंकाने वाला है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के शुरुआती वर्जन पर काम कर रहा हो। Mi A2 को Xiaomi Mi A1 की जगह लेने के लिए लॉन्च किया जा सकता है। एंड्राइड वन डिवाइस होने की वजह से यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो के क्लीन वर्जन पर काम कर सकता है।
Xiaomi Mi 6X को चीन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था और इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 6GB तक की रैम, डुअल रियर कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस डिवाइस की एक कमी केवल 3010mAh की बैटरी है।