Xiaomi Mi A2 one render leak online here are we know so far : जहां Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर खबरों का सिलसिला जारी है, वहां इसे लेकर एक नई खबर फिर से सामने आई है, हालाँकि इस डिवाइस के बारे में सामने आई नई खबर के अलावा आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को 24 जुलाई को मेड्रिड स्पेन में लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है। हालाँकि Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को भी एंड्राइड वन डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन हार्डवेयर और डिजाईन के मामले में इसमें आपको बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अगर हम नए लीक की बात करें तो आप यहाँ देख सकते हैं कि इस डिवाइस को लेकर @IshanAgarwal24 ने एक ट्विट करके कुछ जानकारी हमारे सामने रखी है।
https://twitter.com/IshanAgarwal24/status/1019966839387017216?ref_src=twsrc%5Etfw
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि इस स्मार्टफोन में सभी स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन Mi 6X वाले होने की उम्मीद है। Mi A2 32GB वेरियंट की कीमत करीब 19,800 रुपये जबकि 64 GB वेरियंट की कीमत करीब 22,500 रुपये रखी जा सकती है। वहीं 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरियंट 25,200 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी Mi A2 का ये खास फोन एक ऐंड्रॉयड वन फोन हो सकता है। जिसमें 5.99 इंच फुल HD+1080×2160 पिक्सल डिस्प्ले होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 GB रैम मौजूद हो सकती है। हैंडसेट को 32 GB, 64 GB और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
https://twitter.com/IshanAgarwal24/status/1019944561324576769?ref_src=twsrc%5Etfw
कैमरे की बात करें तो, Mi A2 में वर्टिकल डिज़ाइन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और दोनों सेंसर 12 मेगापिक्सल वाले होंगें। फोन में फ्रंट की तरफ, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।
फोन की पॉवर बैटरी की बात करें तो ये 3010 mAh की बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट दिए जाने की उम्मीदें है।