Xiaomi Mi A2 could Launch with Snapdragon on July 24th: Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। पिछले महीने, चीनी कंपनी ने स्पेन में एक ग्लोबल इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी थी। जिससे ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसी इवेंट में Xiaomi Mi 6X के ग्लोबल वेरिएंट को Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस ग्लोबल इवेंट को लेकर टीज़र तो पहले ही जारी हो चुके थे लेकिन अब 24 जुलाई की तारीख भी कंफर्म हो गई है। और अब ये इवेंट मैड्रिड शहर में आयोजित किया जा रहा है।
इसके लिए 11 जुलाई से 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा। खबरें ये भी हैं कि शाओमी इस इवेंट में अपने स्मार्टफोन Mi A1 के अपग्रेडेड वर्जन Mi A2 से पर्दा उठा सकती है। आपको बता दें पिछले साल कंपनी का ग्लोबल लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें कंपनी ने अपने 5X स्मार्टफोन को ही MI A1 के नाम से लॉन्च किया था। खबरों कि माने तो कंपनी के अनुसार स्पेन में आयोजित इस इवेंट में 6X को Mi A2 के नाम से लॉन्च कर सकती है। बरहाल, ये फोन ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट की तारीख आने के बाद से एक बार फिर से काफी चर्चा में है।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि इस स्मार्टफोन में सभी स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन Mi 6X वाले होने की उम्मीद है। Mi A2 32GB वेरियंट की कीमत करीब 19,800 रुपये जबकि 64 GB वेरियंट की कीमत करीब 22,500 रुपये रखी जा सकती है। वहीं 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरियंट 25,200 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी Mi A2 का ये खास फोन एक ऐंड्रॉयड वन फोन हो सकता है। जिसमें 5.99 इंच फुल HD+1080×2160 पिक्सल डिस्प्ले होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 GB रैम मौजूद हो सकती है। हैंडसेट को 32 GB, 64 GB और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, Mi A2 में वर्टिकल डिज़ाइन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और दोनों सेंसर 12 मेगापिक्सल वाले होंगें। फोन में फ्रंट की तरफ, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।
फोन की पॉवर बैटरी की बात करें तो ये 3010 mAh की बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट दिए जाने की उम्मीदें है।