Xiaomi Mi A2 Camera Sample Leak Ahead of Global Launch: Xiaomi ने अभी हाल ही में चीन में अपने Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इस डिवाइस के बाद कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो स्टॉक एंड्राइड वैरिएंट होने वाला है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Xiaomi Mi A2 नाम से लॉन्च किये जाने के आसार हैं, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से मिल रहे हिंट के अनुसार स्पेन में एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस इवेंट में ही इस डिवाइस को लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही हैं। इस डिवाइस के इस बहुप्रतीक्षित लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक हुए हैं। इसके अलावा इस डिवाइस के कुछ कैमरा सैंपल भी इंटरनेट पर देखे गए हैं।
जैसा कि माना जा रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से स्पेन में लॉन्च किया जा रहा है, इसी को देखते हुए एक स्पैनिश पोस्ट में जो Xiaomi स्पेनिश फोरम पर देखा गया है। इस पोस्ट में फोन से लिए गए कुछ कैमरा सैंपल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल का सेंसर मिलने वाला है, जो f/1.75 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा यहाँ नजर आ रही फोटो का डायमेंशन 4000×3000 पिक्सल है।
स्मार्टफोन में एक 2.2GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 626 चिपसेट हो सकता है, साथ ही इसमें एक 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। स्मार्टफोन में लिस्टिंग के अनुसार, एक 2910mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है। साथ ही ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसे एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अगर कैमरा की चर्चा करें तो ऐसा भी सामने आ रहा है कि स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है, जो एक 12+12-मेगापिक्सल का एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होने वाला है।
इसके अलावा अगर Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 20 और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जो f/1.75 अपर्चर ऑफर कर रहा Sony IMX486 सेंसर जिसका पिक्सल साइज़ 1.25μm है और सेकेंडरी Sony IMX376 सेंसर का अपर्चर f/1.75 है जिसका पिक्सल साइज़ 1.25μm है। सेकेंडरी सेंसर एक टेलीफ़ोटो लेंस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सॉफ्ट लाइट LED फ़्लैश से लैस है। फ्रंट फेसिंग कैमरा के ज़रिए फोन को अनलॉक भी किया जा सकता है।
इसके अलावा Xiaomi Mi 6X में स्नैपड्रैगन 660 मौजूद है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन (AIE) फीचर से लैस है। इस डिवाइस को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है। इसके एक वेरिएंट में 4 GB रैम और दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम मौजूद है और डिवाइस के 6 GB रैम वेरिएंट में 128 GB स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में 3,010mAh की बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा डिवाइस में स्मार्ट AI पॉवर फंक्शन भी मौजूद है।