Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएन्ट्स में लॉन्च हुआ था और अब यह डिवाइस रेड कलर के स्पेशल एडिशन वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है.
शाओमी ने हाल ही में Mi A1का स्पेशल एडिशन रेड कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. आज यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और Mi.com पर Rs 12,999 की कीमत में उपलब्ध होगा. नए Mi A1 में कलर के अलावा कोई बदलाव नहीं है. यह डिवाइस शुरुआत में ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड वेरिएन्ट्स में लॉन्च हुआ था.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है. Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है. साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है. यह डिवाइस 3080mAh की बैटरी से लैस है और एंड्राइड 7.1.2 नूगा पर काम करता है.