Xiaomi Mi A1 को भारत में आज कंपनी ने लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 14,999 है. यह कंपनी का पहला फ़ोन है जो गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्रेम के तहत पेश किया गया है.यह स्टॉक एंड्राइड 7.1.2 पर काम करता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फ़ोन को इस साल के आखिर तक एंड्राइड ओ का अपडेट भी मिलेगा. साथ ही इसे एंड्राइड पी का अपडेट भी जल्द ही मिलेगा.
Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है. साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है. साथ ही अगर इस फ़ोन के साथ एयरटेल यूजर को 200GB 4G डाटा भी मिल रहा है. यह डाटा फ्री है और यह नए और मौजूदा दोनों तरह के यूजर को मिलेगा.
Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह फ़ोन 12 सितम्बर से फ्लिपकार्ट, mi.com के साथ ही कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा.