4GB रैम और डुअल कैमरे से लैस शाओमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन अब हो गया है और भी खास

Updated on 22-Nov-2017
HIGHLIGHTS

इस अपडेट में नवम्बर सिक्योरिटी पैच शामिल है लेकिन एंड्राइड ओरियो इसमें शामिल नहीं है.

Xiaomi के नए एंड्राइड वन स्मार्टफोन Mi A1 को नया अपडेट मिलना शुरू हो चुका है. XDA पर एक यूज़र द्वारा साझा किए गए स्क्रीन शोर्ट के अनुसार इस अपडेट का साइज़ लगभग 465MB है हालाँकि कुछ के लिए इसका साइज़ 1GB से ज़्यादा है. 

इस अपडेट में नवम्बर सिक्योरिटी पैच शामिल है लेकिन एंड्राइड ओरियो इसमें शामिल नहीं है. 

अभी इस अपडेट में आने वाले अन्य फीचर्स या इम्प्रूव्मेंट्स की कोई जानकारी नहीं है और न ही बड़े अपडेट पैकेज में मौजूद अतिरिक्त कंटेंट की कोई जानकारी मिली है. 

Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह फ़ोन 12 सितम्बर से फ्लिपकार्ट, mi.com के साथ ही कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा.

Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है. साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :