पिछले कुछ समय से ऐसे ख़बरें आ रही हैं कि, शाओमी और गूगल मिलकर एक सस्ते एंड्राइड वन डिवाइस पर काम करता है. उम्मीद है कि, यह डिवाइस डुअल-कैमरा से लैस होगा. इसमें Xiaomi Mi 5X का डुअल-कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है जो Xiaomi Mi A1 पर आधारित हो सकता है. अब यह डिवाइस एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया है. जिसके जरिये इसके बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है.
Xiaomi Mi 5X का सिंगल-कोर स्कोर 852 है, वहीँ इसके मल्टी-कोर स्कोर 3837 आया है. इस लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि, यह एंड्राइड वन फ़ोन 4GB रैम और एंड्राइड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.
इन नंबर्स को देख कर तो यही लगता है कि, यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस होगा, लेकिन Mi 5X का मल्टी-कोर स्कोर ज्यादा है. इस स्कोर के आस-पास Redmi Note 4 का स्कोर भी है.
वैसे उम्मीद करते हैं यह फ़ोन जल्द ही अन्य बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी नज़र आएगा और बहुत जल्द यह फ़ोन पेश होगा.