Xiaomi Mi A1 को मिला एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट
हमें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है की इस अपडेट में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा या नहीं, हालाँकि इससे पहले बीटा बिल्ड में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध था.
भारत में Xiaomi Mi A1 डिवाइसेज़ को एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो चुका है.
शाओमी इंडिया ने इससे पहले एक ट्वीट के ज़रिए भी इस बात की घोषणा की थी पेंडिंग अपडेट्स को जारी किया जा चुका है.
इस अपडेट का साइज़ 1GB से ज़्यादा है, इसका मतलब यह बड़ा डाउनलोड है. यह अपडेट दिसम्बर सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है.
हमें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है की इस अपडेट में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा या नहीं, हालाँकि इससे पहले बीटा बिल्ड में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध था.
जो यूज़र्स यह अपडेट डाउनलोड करते हैं वो स्टैण्डर्ड नए ओरियो फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें UI कलर, नोटिफिकेशन डॉट्स, ऑटो फिल इन ऐप्स, नाईट लाइट मॉड, पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड और अन्य कुछ फीचर्स शामिल हैं.
Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है.