Xiaomi Mi 5X अगले हफ्ते भारत में हो सकता है लॉन्च

Updated on 01-Sep-2017
HIGHLIGHTS

5 सितम्बर को Xiaomi Mi 5X भारत में लॉन्च हो जाएगा.

कंपनी अगले हफ्ते अपने नए स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है, इसके लिए 5 सितम्बर को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया गया है. कंपनी के टीज़र से इतना तो साफ़ होता है कि आने वाला यह नया फोन फ्लैगशिप डुअल कैमरे वाला फोन है. हालाँकि, कंपनी ने गुरुवार को एक नया टीज़र शेयर किया था जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फोन कंपनी की नई सीरीज़ का होगा. यह टीज़र उन दावों की तरफ भी इशारा करता है जिसमें Mi 5X से प्रेरित एंड्राइड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात कही गई थी।

कंपनी द्वारा शेयर किए गए इस टीज़र में मंगलवार को होने वाले ग्लोबल लॉन्च का ज़िक्र किया है. इस टीजर में भी फ्लैगशिप डुअल कैमरा हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है और एक लाइन में लिखा है,“शाओमी की एक नई सीरीज़.”

https://twitter.com/xiaomi/status/903138773134827520

Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन में 5.50 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो 1080 x1920 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगी. 

Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा, इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात की जाए तो Xiaomi Mi 5X में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध होगा. 

Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 पर चलता है और 3080mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी से लैस है. इसका मेजरमेंट 155.40 x 75.80 x 7.30 और वज़न 165.00 ग्राम है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :