Xiaomi ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी डुअल कैमरा सेटअप के साथ नया स्मार्टफोन 5 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च करेगी. कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि ये स्मार्टफोन कंपनी की नई सीरीज का होगा. अब फिल्पकार्ट ने घोषणा कर दी है कि आगामी Xiaomi स्मार्टफोन भारत में उसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक्लक्लूसिव तौर पर बिकेगा. ये स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च होगा.
कंपनी ने पिछले महीने एक टीजर इमेज शेयर किया था, जिससे पता चलता है कि कंपनी के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डुअल कैमरा मौजूद होगा. हालांकि बाद में कंपनी ने एक नया टीजर शेयर किया जिससे पता चला कि डुअल कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा.जो बेहतरीन मैग्निफाइड इमेज खींचने में मददगार साबित होगा.
पहले आई कुछ रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि अफवाह है कि गूगल Xiaomi के साथ एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन बनाने में जुटी है. नए स्मार्टफोन के Xiaomi के Mi 5X से प्रेरित होने की बात कही जा रही है. फिलहाल इस फोन का नाम Mi A1 होने की अफवाह है.