Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसा कहा जा सकता है कि इस डिवाइस को 31 मई को चीन में लॉन्च तो किया जाना तय हुआ है लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही इसके बारे में बहुत कुछ सामने आ चुका है। अब लॉन्च के इतने करीब आने के बाद भी इस डिवाइस को लेकर बहुत कुछ सामने आ रहा है।
हम इस इस डिवाइस को लेकर सामने आया एक हैंड्स-ऑन विडियो भी देख चुके हैं, जिसमें इसके फ्रंट और बैक डिजाईन के बारे में जानकारी मिली थी। इस लीक विडियो से इस डिवाइस के डिजाईन के बारे में काफी कुछ सामने आया था। इसके अलावा अब एक नया लीक इस डिवाइस को लेकर नई जानकारी दे रहा है। नए लीक में इस डिवाइस के स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आई है।
इस डिवाइस को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसे क्विक चार्ज 4+ के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर को क्वालकॉम की ओर से पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। क्वालकॉम के एक इंटरनल डॉक्यूमेंट से इस बारे में जानकरी तो मिल रही है लेकिन इस डॉक्यूमेंट में फोन का नाम या Xiaomi Mi 8 कहीं भी दर्ज नहीं है। इसका मतलब है कि इस खबर को हमें आटे में नमक या एक अफवाह के तौर पर ही देखना चाहिए।
इस डिवाइस को लेकर जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बहुत कुछ सामने आ चुका है तो आइये इसके लीक हुए स्पेक्स के बारे में जानकारी ले लेते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होने वाली है। इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 को भी देखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें 6GB की रैम के अलावा 128GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी खबर है।
अगर इसके कैमरा आदि के बारे में सामने आये लीक आदि की चर्चा करें आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसमें आपको एक 20-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 3300mAh क्षमता की बैटरी हो सकती है, फोन को एंड्राइड Oreo 8.1 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।