यह डिवाइस 6GB रैम के साथ आता है लेकिन अब कंपनी डिवाइस के 8GB रैम वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार दिख रही है।
Xiaomi ने हाल ही में इस साल का अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Xiaomi Mi 8 लॉन्च किया था। यह डिवाइस 6GB रैम के साथ आता है लेकिन अब कंपनी डिवाइस के 8GB रैम वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार दिख रही है। कंपनी ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म Weibo पर Mi 8 का पोस्टर रिलीज़ किया है, जहां डिवाइस के 8GB रैम वेरिएंट को देखा जा सकता है। जबकि Mi 8 का 8GB रैम मॉडल अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है, हालांकि Mi 8 Explorer Edition का 8GB रैम पेश किया जा चुका है।
Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन में एक 6.21-इंच की 1080×2248 पिक्सल वाली 18::9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें सैमसंग के द्वारा निर्मित सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में नौच डिजाईन तो मौजूद है ही।
कैमरा की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 20-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। यह नौच पर ही स्थित है और इसके अलावा यहाँ प्रोक्सिमिटी सेंसर, इयरपिस, इन्फ्रारेड लाइटिंग और इन्फ्रारेड लेंस भी मिल रहा है। फोन में कंपनी की ओर से एक एडवांस इन्फ्रारेड फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह एप्पल के iPhone X में मौजूद फेस ID से भी ज्यादा सिक्योर है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इस डिवाइस को अगर इस प्रोसेसर के साथ AnTuTu पर देखा जाये तो सबसे ज्यादा 301,472 स्कोर मिले हैं। इससे ज्यादा स्कोर इस प्रोसेसर के साथ किसी अन्य स्मार्टफोन को नहीं मिले हैं।
इस डिवाइस के रियर कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को दो 12-मेगापिक्सल के कैमरा से लैस किया गया है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है।