रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi MI 7 में फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाए iPhone X की तरह 3D फेशियल स्कैनिंग सिस्टम मौजूद होगा.
रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi MI 7 में फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाए iPhone X की तरह 3D फेशियल स्कैनिंग सिस्टम मौजूद होगा. एक नई रिपोर्ट से शाओमी के फ्लैगशिप डिवाइस की रुमर स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हुआ है, पहले कुछ अफवाहें आ रही थीं कि यह फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा.
MyDrivers की रिपोर्ट के अनुसार शाओमी अपने नए फ्लैगशिप में फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाए 3D फेशियल तकनीक का इस्तेमाल करेगा जो काफी हद तक एप्पल के फेस ID की तरह है.
इससे पहले Synaptics ने घोषणा की थी कि यह डिवाइस अंडर-दा-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ तैयार है.
GizChina की पिछली रिपोर्ट में दिखे रेंडर में भी Mi 7 को अंडर-दा-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिखाया गया था, लेकिन नई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि शाओमी का अपने Mi 7 स्मार्टफोन में इस तकनीक को इस्तेमाल करने का कोई इरादा नहीं है.
क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 845 की घोषणा के दौरान शाओमी के को-फाउंडर Lei Jun ने कहा था कि Mi 7 में लेटेस्ट चिपसेट मौजूद होगा.
इसके अलावा, अन्य कुछ रुमर्स के अनुसार फोन में एज-टू-एज बेज़ेल-लेस डिस्प्ले मौजूद होगी जो Mi Mix 2 में देखी जा चुकी है और Mi 6 की तरह यह डिवाइस भी डुअल-कैमरा सिस्टम से लैस होगा.