इसमें फ़ोन में 8GB रैम के साथ 4480mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है. इसे Mi 6 (4/6 GB रैम और 3,350mAh) के हिसाब से काफी बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है.
शाओमी ने पिछले साल दिसम्बर में कहा था कि, Xiaomi Mi 7 को MWC 2018 में पेश करेगी. इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद होगा. लेकिन अब सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, कंपनी Mi 7 की लॉन्च डेट को आगे बढ़ा सकती है. इस फ़ोन के जगह इस इवेंट में शाओमी Mix 2s को पेश करेगी.
अब Mi 7 के बारे में एक नया लीक सामने आया है, जिससे पता चला है कि यह फ़ोन अप्रैल महीने में पेश हो सकता है. इसमें फ़ोन में 8GB रैम के साथ 4480mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है. इसे Mi 6 (4/6 GB रैम और 3,350mAh) के हिसाब से काफी बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है.
इसके अलावा इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप (16MP+16MP) और 5.6-इंच की फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.