इसमें एक बड़ी 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह एक फुल व्यू डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है.
Xiaomi Mi 7 के बारे में पिछले काफी समय से कई लीक्स और अफवाहें सामने आई हैं. इन लीक्स के जरिये इस फ़ोन के बारे में कुछ जानकारियां भी हमें पता चली हैं. कुछ लीक्स में पता चला है कि, यह फ़ोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 से भी लैस है. उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद Xiaomi Mi 7 बाज़ार में पहले से मौजूद Mi 6 की जगह लेगा. इस नए फ़ोन में हाई-एंड फीचर्स मौजूद होंगे.
अब इस फ़ोन का एक रेंडर वीडियो सामने आया है. दरअसल अब एक यूट्यूब चैनल साइंस एंड नॉलेज ने इस फ़ोन का एक कॉन्सेप्ट डिज़ाइन रेंडर वीडियो पब्लिश किया है. इस वीडियो में इस फ़ोन का डिज़ाइन अच्छे से नज़र आ रहा है, साथ ही इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स का भी इस वीडियो में खुलासा किया गया है.
इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि, यह फ़ोन आल-ग्लास बॉडी के साथ आएगा. इसमें एक बड़ी 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह एक फुल व्यू डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है. साथ ही इसमें 6GB की रैम और 8GB रैम का ऑप्शन भी मौजूद हो सकता है. इस वीडियो में इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाई दे रहा है.