Xiaomi Mi 7 का एक नया रेंडर हुआ लीक

Updated on 22-Jan-2018
HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, Xiaomi Mi 7 स्मार्टफ़ोन MWC 2018 के दौरान लीक हो सकता है.

शाओमी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, वह MWC 2018 के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करने वाली है. अफवाहों को अगर सही माने तो तो इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Xiaomi Mi 7 को भी पेश करेगी. अब इस फ़ोन का एक नया लीक सामने आया है जिससे इस फ़ोन के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है.

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ऑफर्स

इस रेंडर को एक नाइजीरियन वेबसाइट  Naijatechguide ने लीक किया है. इस तस्वीर में एक ग्लास पैनल नज़र आ रहा है, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस होगा.

इस रेंडर में इस फ़ोन के रियर हिस्से पर एक डुअल कैमरा सेटअप भी नज़र आ रहा है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. कैमरे के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. जिससे इस बात का भी खुलासा होता है कि यह फ़ोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नहीं होगा, जैसा कि Vivo ने CES में अपने एक फ़ोन में दिखाया है.

इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mi 7 में 6.01-इंच की एज-टू-एज डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा. 

हम साथ ही यह भी उम्मीद करते हैं कि, यह फ़ोन एआई-सेंट्रिक फीचर से भी लैस होगा, जैसा कि Honor View 10 और Honor Mate 10 Pro में देखा गया है. यह फ़ोन 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा या फिर इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. यह फ़ोन 3950mAh बैटरी से भी लैस है.

उम्मीद तो यह भी है कि यह फ़ोन 19MP + 19MP डुअल कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें f/1.7 अपर्चर और 4X ऑप्टिकल ज़ूम भी मौजूद हो सकता है. फ़ोन में 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. 

Connect On :