यह 8GB की रैम और 5.65-इंच की डिस्प्ले से भी लैस हो सकता है.
शाओमी अपने सस्ते फोंस बनाने के लिए काफी लोकप्रिय है. कंपनी ने अपने साल 2017 के फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi Mi 6 को S360 और $435 कीमत के साथ पेश किया था. चीन से आ रही जानकारी के अनुसार, कंपनी के इस साल के फ्लैगशिप Mi 7 की कीमत CNY3,000 (लगभग $435) हो सकती है.
उम्मीद है कि, इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद हो सकता है. साथ ही यह 8GB की रैम और 5.65-इंच की डिस्प्ले से भी लैस हो सकता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन फुल HD+ होने की उम्मीद है.
इसके साथ ही कुछ अफवाहों में यह भी कहा जा रहा है कि, कंपनी इसका एक प्लस वर्जन भी पेश कर सकती है, जिसमें 6.01-इंच की OLED डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है.
उम्मीद है कि कंपनी Xiaomi Mi 7 को Redmi Note 5 के साथ अगले महीने पेश कर सकती है.