Xiaomi का Mi 6 स्मार्टफोन 4 महीने पुराना हो गया है और अब कंपनी के अगले फ्लैगशिप पर नज़र डालने का टाइम आ गया है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि Mi 6 की जगह लेने वाले इस डिवाइस का नाम Mi 7 होगा और अभी हमारे पास इस फोन से सम्बंधित चीन से कुछ रुमर्स आ रहे हैं. नई रिपोर्ट के अनुसार, Mi 7 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम की अगली जनरेशन के चिपसेट और बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके साथ ही इस डिवाइस की लॉन्च की तारिख के बारे में भी जानकारी मिल गई है.
Weibo टिप्स्टर के अनुसार, Xiaomi Mi 7 स्मार्टफोन 2018 के पहले क्वार्टर में लॉन्च हो जाएगा. Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में हमेशा बेस्ट फीचर्स शामिल होते हैं, ऐसी ही उम्मीद Mi 7 से भी की जा रही है. बल्कि, Weibo के पोस्ट में इस नए फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC की उपलब्ध्ता के बारे में भी जानकारी मिली है.
Weibo की टिप से यह भी अनुमान मिला है कि Mi 7 डिवाइस में सैमसंग की 6 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, जो Mi 6 से बढ़ी होगी. याद दिला दें, Mi 6 में 5.5 इंच की फुल HD LCD स्क्रीन मौजूद है. अगले साल आने वाले इस फ्लैगशिप फोन के बारे में अभी इन स्पेसिफिकेशंस का पता चला है.
यह और भी दिलचस्प होगा अगर कंपनी Mi Mix रूट और बेज़ेल-लेस डिस्प्ले को Mi 7 में एड करेगी. इस साल के कई फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले प्रचलन में रही हैं, जैसे LG G6, Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus आदि.
अभी कंपनी Mi Mix 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है जो 11 सितम्बर को लॉन्च होना है. उम्मीद की जा रही है कि Mi Mix 2 में बेज़ेल लेस डिस्प्ले मौजूद होगी जो 93 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आएगी. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 836 SoC और एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलेगा. लीक हुई कुछ तस्वीरों के माध्यम से यह भी पता चला है कि यह डिवाइस 256GB, 20 मेगापिक्सल के कैमरे और 4400mAh की बैटरी से लैस होगा.
Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट